रांची : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची के सिमलिया स्थित फार्म हाउस पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. फार्म हाउस के बाहर स्टैटिक फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. ऐसा धोनी की पांच साल की बेटी जीवा को एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा रेप की धमकी दिये जाने के बाद किया गया है. इस धमकी को रांची पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए धोनी के समलिया स्थित फार्म हाउस सहित हरमू बाइपास रोड स्थित उनके पुराने मकान के पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहीं सिमलिया इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गयी है.
PL में धोनी की टीम के खराब प्रदर्शन का गुस्सा जीवा को धमकी देकर निकाला
धोनी इन दिनों आईपीएल-2020 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पायी है. इससे ‘नाराज’ कई लोग, जो खुद के धोनी का फैन होने का भी दावा कर रहे हैं, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी को ट्रोल करने लगे. कई यूजर्स तो सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां भी देने लगे. इन्हीं में से एक यूजर ने धोनी और साक्षी की पांच वर्षीय बेटी का रेप करने की धमकी दे डाली. साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली इस धमकी के बाद रांची पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस ने रांची के समलिया स्थित धोनी के फार्म हाउस में रह रहे उनके परिवार की सुरक्षा के लिए स्टैटिक फोर्स को फार्म हाउस के बाहर तैनात कर दिया है. पुलिस का दावा है कि यह धमकी देनेवाले शख्स को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों की शिनाख्त कर उन पर कार्रवाई करेगी. तकनीकी सेल को मामले की छानबीन में लगाया गया है.
दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : अजयनाथ शाहदेव
इस घटना को लेकर रांची समेत देशभर में धोनी के फैन्स प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. लोग ऐसी घिनौनी हरकत करनेवाले शख्स को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. JSCA के वाइस प्रेसिडेंट अजयनाथ शाहदेव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जीवा के रेप की धमकी देनेवाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फिल्दी कमेंट्स को लेकर सख्त कानून बनाया जाना चाहिए.
मीडिया को जारी बयान में अजयनाथ शाहदेव ने कहा है कि सोशल मीडिया का अब गलत तरीके से उपयोग हो रहा है. यह काफी जहरीली हो चुकी है. बददिमाग लोग किसी पर भी बिना सोचे-समझे कीचड़ उछालने लगे हैं. घटिया टिप्पणी करने से भी वे बाज नहीं आते हैं. क्रिकेट को एक खेल और मनोरंजन के तौर पर लेना चाहिए, लेकिन लोग इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे. शाहदेव ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ने कई मौकों पर क्रिकेट के खेल में देश का सर ऊंचा किया है. उन्होंने झारखंड और देश को एक अलग पहचान दिलायी है. देश को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया है. आईपीएल में भी उन्होंने अपनी टीम को पूर्व में कई बार चैंपियन बनाया है. क्रिकेट के बहाने आज देश में नयी खेल संस्कृति विकसित हुई है. कई युवा अब खेलों में करियर बनाने को सामने आ रहे हैं. ऐसे में धोनी जैसे शानदार प्लेयर का सम्मान हर हाल में होना चाहिए.