नई दिल्ली : 31 मई को देश में लॉकडाउन चार्ज खत्म होने के बाद अब लॉक डाउन की बजाय अनलॉक वन की शुरुआत होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक वन के लिए अब अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए इस नई गाइडलाइन को एक से 30 जून तक अनलॉक वन के पीरियड में धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।सरकार ने यह फैसला किया है कि लॉक डाउन 4 के बाद अनलॉक फेज वन में अलग-अलग चरणों में छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा।अनलॉक वन के अंदर 1 से 8 जून के बीच होटल और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। इसी दौरान मंदिरों और धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत भी दी जाएगी।

हालांकि इसकी डिटेल अभी अलग से गृह मंत्रालय जारी करेगा कि मंदिर रेस्टोरेंट और होटल में जाने के लिए किन नियमों का पालन करना होगा।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अब अनलॉक वन के दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज खोलने पर सरकार फैसला लेगी। राज्य सरकारों को इस फैसले के लिए अधिकृत किया गया है।
सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि 1 जून से 30 जून के बीच रात में लागू कर्फ्यू का समय भी बदला जाएगा ।अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक रात के वक्त 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगी।
जानिए गाइड लाइन्स :



