चतरा:उग्रवादियों ने सोमवार की रात यहां जमकर उत्पात मचाया। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला लदा पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना लारंगा-मांडर गांव के बीच मुख्य पथ की है। हाइवा वाहन टंडवा स्थित सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से कोयला लेकर पिपरवार सीएचपी साइडिंग जा रहा था। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि लेवी नहीं मिलने से नाराज तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों इस घटना को अंजाम दिया है।
इससे पूर्व 14 अप्रैल को टीएसपीसी उग्रवादियों दो हाइवा वाहनों में आग लगाई थी। वैस घटना स्थल पर पर्चा आदि नहीं मिला है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों का एक सशस्त्र दस्ता लारंगा-मांडर मुख्य पथ पर पहुंचा और घात लगाकर बैठा गया। जैसे ही कोयला का खेप लेकर उपर्युक्त पांचों हाइवा पहुंचा। उग्रवादियों ने एक-एट सभी को रोकवाया और चालक एवं चपचालक को उतारकर टंकी से डीजल निकाल कर आग लगा दी।
सभी वाहन जय मां अंबे कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किस उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया है।