जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 नदी किनारे बोरा स्कूल के पास रहने वाली ती
3 वर्षीय बच्ची अनन्या गुरुवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे खरकाई नदी में डुब गई। घटना के वक्त अनन्या अपनी पड़ोसी बच्ची के साथ नदी किनारे स्थित छठ घाट पर पानी में खेल रही थी। इसी दौरान फिसलकर वह गहरे पानी में समा गई। वहीं दूसरी बच्ची दौड़ कर बस्ती गई और घटना की जानकारी अनन्या की मां समेत अन्य को दी। जिसके बाद बस्ती वासियों के साथ साथ उसकी मां भागते हुए नदी किनारे पहुंची और बेटी को बचाने के लिए रोते बिलखते हुए मां लीला देवी ने भी नदी में छलांग लगा दी। जिसे बस्ती वासियों ने खींचकर बाहर निकाला।
जबकि अनन्या के पिता कृष्णानंद वर्मा बिष्टुपुर में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं और सूचना पाकर वे भी भागे भागे मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, समाजसेवी बच्चे लाल भगत समेत अन्य भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम अनन्या की तलाश नदी में कर रही हैं। समाचार लिखे जाने बच्ची को रेस्क्यू किया जा रहा था। मगर पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिल रही थी। जबकि घटना से पूरी बस्ती में सन्नाटा पसरा हुआ है। मामले में बिलखते हुए अनन्या की मां लीला देवी ने बताया कि वह उसका खाना निकाल चुकी थी। तभी पड़ोस की बच्ची आ गई। जिसे घर छोड़कर आने के लिए मां ने अनन्या को कहा। जिसके बाद दोनों कैसे घाट पर पहुंच गए और यह हादसा हो गया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।