झारखंड में खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत जरियागढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। जब नाबालिग गर्भवती हो गयी, तो इसकी जानकारी घर वालों को मिली, जिसके बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। आरोपी भी नाबालिग है, जिसके कारण पुलिस ने उसे निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं पीड़िता और आरोपी के अलग-अलग धर्म होने के बाद इसे राजनीतिक रंग भी देने की कोशिश शुरू हो गयी है।
ऑनलाइन बातचीत का शुरू सिलसिला ऑफलाइन मुलाकात में बदला
खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती के परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है कि आरोपी युवक ने कहीं से युवती मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे फोन करना शुरू कर दिया। बाद में ऑनलाइन बातचीत का शुरू हुआ सिलसिला ऑफलाइन मुलाकात में बदल गया। मुलाकात के बाद नाबालिग प्रेमी ने एक दिन जबरन युवती को स्कूल के निकट एक सुनसान जगह में लेकर कर शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग को स्वयं के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। परंतु अचानक एक दिन परिजनों को शक हुआ तो डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गये, तब डॉक्टर ने 4 महीने के गर्भ की रिपोर्ट बतायी। आनन-फानन में परिजनों ने संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद जरियागढ़ थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवक को निरुद्ध कर लिया और न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।