नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC) की ओर से जारी टाइमटेबल के अनुसार, पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए राउंड की कांउसिलिंग प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी और 29 अक्टूबर, 2021 तक चलेगी। निर्धारित प्रोगाम के अनुसार 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2021 तक च्वाइस फिलिंग करना होगा।
संबंधित संस्थानों द्वारा उम्मीदवारों का सत्यापन 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। इसके बाद 1 नवंबर और 2 नवंबर को सीट आवंटन किया जाएगा। परिणाम 3 नवंबर, 2021 को घोषित किया जाएगा। सीट पाने वाले उम्मीदवारों को 4 नवंबर से 10 नवंबर, 2021 तक रिपोर्ट करना होगा।काउंसिलिंग समिति ने कहा है कि किसी भी नई सीट को नीट-पीजी काउंसलिंग, 2021 के पहले राउंड 2 में जोड़ा गया है। संभावना है कि दूसरे राउंड में नई सीटों को जोड़ा जाए, जो कि 15 नवंबर, 2021 से शुरू होने वाली है।
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित नीट पीजी 2021 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं। नीट पीजी 2021 काउंसलिंग के जरिए डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), पीजी डिप्लोमा और डीएनबी सीईटी की सीटें भरी जाएंगी। बता दें कि NEET PG सीट आवंटन 2021 कॉलेजों की प्राथमिकताओं के साथ-साथ विशिष्टताओं, उपलब्ध सीटों, NEET PG मेरिट रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य फैक्टर के आधार पर किया जाता है।