रांची : राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में क्लास नौ एवं 11 में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. अब क्लास नौ के स्टूडेंट्स क्लास 10 एवं क्लास 11 के स्टूडेंट्स क्लास 12 में पढाई करेंगे. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने निर्देश जारी कर दिया है.
सभी उपायुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि एकेडमिक ईयर 2020-21 में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का सेशन 31 मार्च को खत्म हो चुका है. जैक की ओर से अब तक सेशन समाप्त होने के बाद अगली क्लास में प्रमोशन के लिए वार्षिक परीक्षा ली जाती रही है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण सीमित अवधि को छोड़कर राज्य के विद्यालय बंद है.
इन स्कूलों का भौतिक संचालन नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए क्लास 9 एवं 11 में नामांकित विद्यार्थियों की प्रोन्नति परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका है. ऐसी स्थिति में दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट प्रमोशन को लेकर असमंजस में हैं. मिडिल स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पूरे सत्र स्कूल बंद रहने की स्थिति में अगली क्लास यानी क्लास 9 में प्रोन्नति दी जा चुकी है.
संक्रमण के मामले को देखते हुए अभी दोनों क्लास का परीक्षा लेना संभव नहीं है. ऐसे में क्लास क्लास 9 के बच्चों को क्लास 10 में और क्लास 11 के बच्चों को क्लास 12 में प्रोन्नत कर नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाये. इससे स्टूडेंट्स पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे.