पटना: श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद हुए कांस्टेबल विशाल कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर बाद पटना पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी समेत शासन प्रशासन से जुड़े कई लोग मौजूद थे. वहां मौजूद तमाम लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जमुई के सांसद चिराग पासवान, डीजीपी एके सिंघल, सीआरपीएफ के आइजी अमित कुमार, डीआइजी ओए चाणक्य और कमांडेट मुन्ना कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
मुंगेर भेजा गया शहीद का पार्थिव शरीर
पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद विशाल के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास मुंगेर के शामपुर थाने क्षेत्र स्थित लोहची के लिए रवाना कर दिया गया. बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले शहीद विशाल सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे.
आतंकी हमले में हुए शहीद
श्रीनगर के मेसूमा इलाके में विशाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी. इस फायरिंग की घटना में विशाल शहीद हो गये, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया था.