रामगढ़। झारखंड में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते राज्य की अधिकांश नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। वहीं बरसाती नदियां भी उफान पर हैं। इसी बीच शनिवार को रामगढ़ के पतरातू प्रखंड स्थित नलकारी नदी में एक कार डूब गई, जिसमें पांच लोग बह गये। तुरंत ही रेस्क्यू टीम इनकी तलाश में जुट गई। दो लोगों के शव तो कुछ देर में ही मिल गए। वहीं रविवार को रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 4 शव बरामद किया गया है।
अब तक 4 शव बरामद
रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने डॉ देवाशीष तिग्गा और समीर कुमार की लाश नलकारी नदी से निकाली है। इससे पहले शनिवार को बैंक कर्मी स्नेहा स्मृति और सुमित बहादुर की लाश गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बरामद की थी। विवेक गौरव की तलाश एनडीआरएफ और पुलिस की टीम अभी भी कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नलकारी नदी उफान पर है। ग्रामीणों के अनुसार, हरिहरपुर के नीचे कार से कुछ लोग पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक पानी का जल स्तर बढ़ने लगा और कुछ लोग पानी से निकलने का प्रयास करने लगे। लेकिन पानी की तेज धार ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया।