गढ़वा। मेराल थाना क्षेत्र के बोकेया गांव में रविवार की दोपहर राजेश चौधरी की पत्नी संगीता देवी 28 वर्ष अपने तीन बेटियों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में संगीता तथा इसकी बड़ी बेटी पायल कुमारी 6 वर्ष की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की तत्परता से दो अन्य बेटी गुड़िया 4 वर्ष व बेबी 2 वर्ष को कुएं से सुरक्षित निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बेबी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में संगीता के पिता मेराल थाना परसही गांव निवासी विश्वनाथ चौधरी ने अपने दामाद राजेश चौधरी समेत इसके परिवार के आधा दर्जन सदस्यों के विरुद्ध संगीता तथा उसकी पुत्री की हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
घटना के संबंध में संगीता का भाई संजय चौधरी ने बताया कि उसकी बहन को तीन बेटियां होने के बाद राजेश चौधरी तथा उसके परिवार के सदस्य प्रताड़ित किया करते थे। इस मामले को कई बाद गांव में ही पंचायत हुई तथा एक बार मामला थाना तक भी पहुंचा। जहां पुलिस के पहल पर संगीता को ससुराल भेजा गया था। उसने बताया कि इसके बाद भी लगातार उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता रहा।
इसकी जानकारी मिलने के बाद जब हम अपने और परिजन को लेकर संगीता के यहां राजेश को समझाने पहुंचे तो हमें भविष्य में बोकेया गांव नहीं आने की हिदायत देकर वापस कर दिया गया। बताया जा रहा कि रविवार की सुबह से ही संगीता और राजेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद मौका पाकर संगीता अपने तीन बेटियों के साथ घर के बगल में स्थित एक कुएं में कूद गई।