बोकारो. झारखंड के बोकारो में बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने नदी में कूदकर जान दे दी. मृतक पंकज कुमार रांची से पत्नी के साथ कार से धनबाद जा रहे थे. लेकिन रास्ते में बोकारो में दामोदर नदी पर बने पुल से कूदकर जान दे दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल चास मुफस्सिल थाने को दी. थानाप्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दामोदर नदी से शव को निकाला गया. घटना चास मुफस्सिल थानाक्षेत्र में एनएच-23 पर तेलमच्चो पुल की है.
पत्नी कार में पानी डालने लगी, पति ने नदी में लगा दी छलांग
धनबाद में बिजली विभाग में कार्यरत पंकज कुमार अपनी पत्नी विजयालक्ष्मी के साथ अपनी कार से रांची से धनबाद के लिए निकले थे. रास्ते में दामोदर ब्रिज के पास उन्होंने अपनी कार रोकी और गाड़ी गर्म होने की बात कहकर पत्नी से कार के ईंजन में पानी डालने के लिए कहा. पत्नी जैसे ही पानी डालने लगी. मृतक कार से उतरकर पुल से नदी में छलांग लगा दिया. पत्नी के हल्ला करने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में तलाशी शुरू की. काफी देर के बाद पंकज का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम होगा. वहीं पत्नी को थाने ले जाया गया.
घरवालों से पूछताछ में हो सकता है वजहों का खुलासा
पंकज ने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब पत्नी के पास भी नहीं है. पत्नी विजयालक्ष्मी की माने तो पति का उससे भी कोई विवाद नहीं हुआ था. न ही किसी अन्य तरह की परेशानी थी. थानाप्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि घटना के पीछे कारण क्या है, यह मृतक के घरवालों के आने के बाद पता चलेगा. घटना की जानकारी परिवारवालों को दे दी गयी है.