बिश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर नगर परिषद और आंचलिक क्षेत्र में फलेरिया की दवा खाने से दर्जनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं, जहां इलाज के बाद बच्चों की तबीयत में सुधार हुआ. इस बीच ग्रामीणों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया. गुरुवार को झगरुआ मध्य विद्यालय के बच्चों को फलेरिया की दवा खिलाई गई. दवा खाने के आधा घंटे बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. बच्चे उल्टी करने लगे. देखते ही देखते बच्चों को तबीयत बिगाड़ने लगी. बताया जा रहा है कि बच्चों को ओवरडोज दवा दे दी गई थी. सीएचसी के चिकित्सक एमएम प्रसाद ने कहा कि बच्चों को हल्की परेशानी हुई थी. इलाज के बाद बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.