कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रवासी श्रमिकों पर आफत आन पड़ी. दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 9 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 35 अन्य घायल हो गये हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. रविवार देर रात और सोमवार सुबह उत्तर और दक्षिण बंगाल में दो अलग-अलग हादसे हुए.
सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी के गोशाला मोड़ इलाके में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर प्रवासी श्रमिकों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया गया है कि चार महिलाओं और बच्चों समेत प्रवासी श्रमिकों से भरी बस गुवाहाटी से केरल जा रही थी.
सुबह-सुबह जलपाईगुड़ी के गोशाला मोड़ इलाके में तेज रफ्तार बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी. बस में सवार 23 लोग घायल हो गये, जिन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक घायल यात्री ने कहा कि उनके पास घर लौटने के लिए पैसे नहीं हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पोल से टकराकर हवा में उड़ा बोलेरो पिकअप वैन
इधर, राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिला के बकुलतला थाना क्षेत्र में स्थित सीमाना बाजार में एक बोलेरो पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रविवार देर रात करीब 11:45 बजे हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन यात्री घायल हो गये. बताया गया है कि इस पिकअप वैन में कम से कम 25 श्रमिक सवार थे. ये लोग कुलतली से हावड़ा जा रहे थे. इसी दौरान बकुलतला थाना क्षेत्र के सीमाना बाजार के पास हादसा हो गया.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. 5 घायलों को बारुईपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से सोमवार सुबह सभी को रिलीज कर दिया गया. बाकी 7 लोगों को कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बकुलतला के थाना प्रभारी और बारुईपुर के एसडीपीओ ने घटनास्थल की स्थिति संभाली, जबकि जॉयनगर के सीआई और आईसी ने घायलों को नीमपीठ हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की. आईसी बारुईपुर ने बारुईपुर अस्पताल के साथ समन्वय स्थापित किया. ट्रैफिक डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे.