विरेन्द्र रावत,
रांची: 3 अगस्त को रक्षा बंधन यानी रखी का त्यौहार है, एक भाई अपने बहन की मांग के सिंदूर ना मिटे इसकी प्रतीक्षा में पिछले सात महीने से दर दर भटक कर इंसाफ की गुहार लगा रहा है। धनबाद निवासी सुनील प्रजापति जो अपने बहन के पति सिल्ली के लोटा गांव निवासी नरेश कुम्हार के अपहरण की गुत्थी को सुलझाने के लिए पिछले सात महीने से मंत्री से लेकर कई संत्रियो के चक्कर लगा चुका है। सुनील मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भी अपनी दरखास लेकर जा चुका है, पर हर तरफ आश्वसान के अलावा उसे कुछ नहीं मिला है। मिलेगा भी कैसे यह आम आदमी के जीवन से जुड़ी जो बात है। और अब आम आदमी की सुनता ही कौन है।
सुनील प्रजापति ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि उसकी बहन रीना कुमारी के पति नरेश कुम्हार पिछले 17 नवंबर 2019 से लापता है, 18 नवंबर को सिल्ली थाना में इसकी लिखित शिकायत भी की थी, पर आज तक ना पुलिस से इस मामले में कोई ठोस कदम उठाया और ना ही किसी मंत्री ने उनकी फरियाद सुनी। सुनील ने बताया कि जब से उसके बहनोई लापता है, तक से अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पर जिस जगह से उनकी बहनोई का अपहरण किया गया था उस घटनास्थल के पास से नरेश के चप्पल और खून के कुछ छिटे मिले थे। पर पुलिस ने अब तक केस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। जिसके कारण एक बहन का भाई अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए दर दर भटक रहा है। सुनील ने मंजू देवी पर अपने बहनोई के अपहरण कर मौत करने का आरोप लगाया है, साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
हर वक्त रोटी है बहन, नहीं घुसता है खाना
सुनील ने बताया कि दो साल पहले उसकी बहन की शादी सिल्ली निवासी नरेश कुम्हार से बड़े धूम धाम से की गई थी, उसके बहन रीना की एक नवजात बेटी है, हर वक्त उसकी मेरी बहन के आंखो में उसके पति के साथ क्या घटना घटी है इसे लेकर आंसू होते है, बहन के आंसू देखकर खाना तक गले से नीचे नहीं उतरता है। उन्होंने कहा रक्षा बंधन कुछ दिनों बाद है अगर मै अपनी बहन को इंसाफ दिल पाऊंगा तो मेरे रखी की डोर का वादा पूरा होगा। सुनील पत्रकारों को घटना की जानकारी देते देते फवक – फवक कर रोने लगे। सुनील ने कहां की मंजू देवी के साथ नरेश के संबंध कुछ ठीक नहीं थे, उन दोनों के बीच प्रेस संबंध की उन्होंने आशंका जताई है।
प्रेस क्लब ने दिखाई मानवता
प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव जावेद अख़्तर नरेश कुम्हार के अपहरण के बाद मर्डर मामले की जानकारी मिली। तो जावेद ने सभी पत्रकारों को मामले की जानकारी दी और कहां प्रेस क्लब हर व्यक्ति के साथ खड़ा है। सुनील की बहन रीना के मामले पर सरकार संज्ञान ले।