धनबाद के झरिया में मोटरसाइकिल पर अपने दो बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रहे राकेश पासवान को ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में राकेश पासवान तो खतरे से बाहर बताये जा रेह हैं लेकिन उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।
बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे पिता राकेश
घटना शनिवार के सुबह आठ बजे की झरिया के एना इस्लामपुर के पास की है। भाजपा नेता राकेश पासवान अपनी मोटरसाईकल से अपने पुत्र ज्ञान और पुत्री कनक को टि्यूशन छोड़ने बैंक मोड़ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से सीमेंट लदी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राकेश पासवान और उनके दोनों बच्चे कुछ दूर तक ट्रक के साथ खसीटते चले गये। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर ट्रक को पकड़ा और घायल सभी लोग को ट्रक के नीचे से निकाला। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों को आरोप, पुलिस की सह पर नो इंट्री में प्रवेश करते हैं ट्रक
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है और वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने नो एंट्री में भारी वाहन के प्रवेश पर पुलिस के समक्ष जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि पुलिस की जानकारी में भागा रेलवे यार्ड से सीमेंट आयरन चिप्स सहित अन्य सामान की ट्रांसपोर्टिंग ट्रक नो एंट्री आ जाती है। इस वजह से इन रास्तों पर आये दिन इस तरह के बड़े हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोग इतने आक्रोशित थे इन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा। पुलिस प्रशासन ने इस दिशा में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा कम हुआ।