रांची: रांची में कांके थाना के बीएयू गेट के नजदीक लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में बीती रात चोरों ने धावा बोला, और वहां से करीब सवा दो लाख रुपयों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी आज सुबह स्थानीय लोगोें से मिलने के बाद कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सदलबल मौके पर पहुंच कर मुआयना करने के बाद बैंक के अधिकारियों को सूचना दी। मालूम हो कि पीएनबी का एटीएम बिरसा एग्रिकलचर यूनिवर्सिटी गेट के पास ही पीएनबी के एटीएम के शटर को चोरों ने पहले गैस कटर से काट कर अंदर गये और वहां के बिजली और सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन भी काट दिये उसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर वहां से लगभग सवा दो लाख रुपयों की चोरी कर ली। थाना प्रभारी ब्रिज कुमार ने बताया की घटना में शामिल चोरों की पहचान के लिए आस पास के दूकानों में लगे कैमरों की फुटेज की जांच की गयी,जिसमें अब दो लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की तस्वीर नजर आ रही है। ऐसे बैंक के अधिकारी भी अपराधियों की पहचान के लिए बॉम्बे से फुटेज आने की इंतजार कर रहे हैं। चोरों द्वरा एटीएम में घुसने के वक्त की तस्वीर की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चोर वहां लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे को डिस्कनेट कर कर घटना को अंजाम दिया है। लेकिन चोरों की पहचान कर ली जायेगी।
Add A Comment