झारखंड में पुरानी पेंशन योजना लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी झूम उठे. आभार जताने वे सीएम आवास पहुंचे. रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आभार एवं पेंशन विजय यात्रा-सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का अभिनंदन किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इय योजना के लागू होने से राज्यकर्मियों व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो गया.
पुरानी पेंशन योजना लागू होने से भविष्य सुरक्षित
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि जो कहते हैं, वो करते हैं. पुरानी पेंशन योजना लागू होने से झारखंड के मेहनतकश लाखों राज्य कर्मियों और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है.
पेंशन विजय यात्रा के जरिए जताया आभार
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की खुशी में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. इसके लिए वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और आभार जताया.
खुशी से झूम रहे सरकारी कर्मचारी
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी झूम रहे हैं.