गिरिडीह में एक पुलिस के बूट के नीचे आ के एक नवजात की मौत हो गयी थी। बच्चे का जन्म 4 दिन पहले ही हुआ था। मामला गिरिडीह के देवरी के कोशोगोंदोदिघी गांव का है, जहां पुलिस 2 अपराधियों की तलाश में गई थी। छापेमारी के दौरान घर में बिस्तर पर सो रहे 4 दिन के नवजात को पुलिसवाले ने अपने बूट से कुचल दिया।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी समेत पांच पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। गैर इरादतन हत्या के मामले में FIR भी दर्ज की गई है। सदर DSP संजय राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है। पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर देवरी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में परिवार ने ये भी लिखा है कि पुलिस ने इस मामले की शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी।
इधर इस मामले को लेकर राजनीति तेज है। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ एक के बाद एक ट्वीट कर BJP नेता और पूर्व CM बाबूलाल मरांडी निशाना साध रहे हैं।
जिला मुख्यालय से 33 किमी दूर कोशोगोंदोदिघी गांव में पुलिस ने बुधवार की देर रात 3 बजे के करीब छापेमारी की। मारपीट के मामले में पुलिस दो अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी। कोशोगोंदोदिघी के भूषण पांडेय और उनके पड़ोस में रहने वाले आकाश पांडेय के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी था।
इसी घर में नवजात का जन्म चार दिन पहले ही हुआ था। छापेमारी के दौरान सो रहे नवजात को पुलिसकर्मी ने अपने बूट से कुचल दिया। उसी वक्त उसकी मौत हो गई।
मामले में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सरोज कुमार मंडल, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल शिवशंकर, कॉन्स्टेबल विनोद, कॉन्स्टेबल परमानंद कुमार पांडेय और ड्राइवर मनोज कुमार को सस्पेंड किया गया है। जबकि प्रभारी थाना प्रभारी संगम पाठक को लाइन हाजिर किया गया है।