लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना अंतर्गत मकांदु स्थित क्रशर प्लांट में पोस्टरबाजी व बमफोड़कर व्यापारियों के बीच का दहशत फैलाने एवं व्यापारियों को फोन से धमकी देने के साथ-साथ विकास साहू हत्याकांड में भी संलिप्त रहा है. इसे जेल भेज दिया गया. पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी.
पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी ने कुड़ू थाना अन्तर्गत मकान्दू क्रशर प्लांट में पोस्टरबाजी एवं सुतली बम द्वारा विस्फोट कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस संबंध में कुडू थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद गठित एसआईटी टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में 19 फरवरी की शाम को वांछित अभियुक्त बालक राम उर्फ दिलीप राम एवं कृष्णा यादव उर्फ सुलतान के कालीपुर जंगल के आसपास के क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद त्वरित छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में अभियुक्त बालक राम को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास बम बनाने का सामान एवं धमकी भरा पर्चा बरामद किया गया. अभियुक्त के द्वारा मकान्दु क्रशर में पोस्टरबाजी एवं बम फोड़कर दशा फैलाने, फोन से व्यापारियों को धमकी देने एवं विकास साहू की हत्या जैसे कई कांड को अंजाम दिया गया है. नक्सली बालक राम प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का सक्रिय सदस्य है. 24 वर्षीय बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर पिता कोल्हा राम थाना कुड़ू थाना क्षेत्र के ग्राम हेंजला कालिपुर का निवासी है.