पाकुड़ : ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसमें बड़ी संख्या में पुलिस पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों के ईद की नमाज घरों में अदा करने व आपने भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की गई।
महेशपुर में शनिवार को एसडीपीओ शशि प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानों ने फ्लैग मार्च किया गया। थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू होकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, मुस्लिम टोला, बाजार पाड़ा होते हुए पुन: थाना पहुंचा। लोगों को अनुशासन का अहसास कराया गया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करने का काम किया गया।
एसडीपीओ ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को ईद की नमाज घर में अदा करने की बात कही गई। मौके पर महेशपुर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह, अनिल सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, खुदीराम हेंब्रम, राम सूरत सिंह, अयोध्या सिंह, अभिषेक कुमार, शंभु पंडित, अमर मिज, नर्वदेश्वर सिह आदि मौजूद थे।
अमड़ापाड़ा में ईद उल फितर को लेकर शनिवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। एसआइ संतोष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च थाना परिसर से स्थानीय बाजार, मुख्य चौक, पोखरिया रोड, बस स्टैंड, बासमती आदि स्थानों का भ्रमण किया। साथ ही लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए । शारीरिक दूरी बनाते हुए दुकानों में मौके पर प्रशिक्षु एसआइ रौशन कुमार, आनंद पंडित, शुभम कुमार,एएसआई टीएन राव, एएसआइ लल्लू राम, राजेश्वर राम आदि थे।