रांची: पूर्व मंत्री रमेश सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व नक्सली कुंदन पाहन ने एनआईए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उसने राज्य सरकार की नक्सल सरेंडर पॉलिसी और पांच साल सजा काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुजारिश की है. एनआईए कोर्ट में आगामी तीन जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी.
बता दें कि तमाड़ के पूर्व विधायक और मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या 2008 में कर दी गयी थी. आरोप है कि हत्याकांड को नक्सली कुंदन पाहन के दस्ते ने अंजाम दिया था. कुंदन पर आईसीआईसीआई बैंक के 5.5 करोड़ रुपये और एक किलो सोने की लूट, सांसद सुनील महतो की हत्या, पुलिस इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार की हत्या समेत कई मामलों में मुख्य रूप से शामिल होने के भी आरोप हैं.
मई 2017 में पुलिस के समक्ष किया था सरेंडर
बुंडू थाना क्षेत्र के बारीगढ़ा गांव के रहनेवाले कुंदन पाहन पर सरकार ने पंद्रह लाख का इनाम घोषित किया था. उसने मई 2017 में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. इसके बाद से वह हजारीबाग ओपेन जेल में बंद है.