धनबाद: धनबाद जिले में की बोर्रागढ़ कोलियरी. थाने से महज सौ-डेढ़ सौ मीटर अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए कोलियरी परिसर में पहुंचे. दनादन फायरिंग की, दीवार तोड़कर रास्ता बनाया और कोलियरी परिसर में प्रवेश कर गए. यह घटना बुधवार की रात करीब 1.00 बजे की है. कोलियरी में प्रवेश करते ही वहां कार्यरत लगभग डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को हथियार की नोक पर एक कमरे में बंद कर दिया. उनकी पिटाई भी की, इतना ही नहीं अपराधियों ने कर्मचारियों से पैर भी दबाया और 2.30 से 3 घंटे तक लूटपाट की.
कर्मियों की मानें तो थाने की पेट्रोलिंग पार्टी घटना के लगभग एक घंटे पहले आई थी. गेट पर ही पुलिस गाड़ी का हॉर्न बजा और पुलिस चली गई. इसके बाद अपराधी मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस तब पहुंची जब प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. अपराधी अपने साथ 407 वाहन भी लेकर आए थे. कई बाइक से भी आए थे. अपराधियों की संख्या 4 दर्जन से अधिक बताई जा रही है. इस घटना के बाद कर्मचारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. वहीं 3 कर्मचारियों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.