रांची: राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश और आँधी तूफान से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है । रांची और चाईबासा में तो अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग सात डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है । जमशेदपुर में भी तापमान में भारी गिरावट हुई है । राज्य के अन्य जिलों में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामान्य से कम ही रहा है । मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया की पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक 53 दशमलव 2 मिली मीटर बारिश कोडरमा के परसाबाद में रिकॉर्ड की गयी । गढ़वा में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 30 दशमलव 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं रांची में न्यूनतम 15 दशमलव 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । राहत कि बात यह है की आज से 25 मार्च तक मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है । उसके बाद 26 , 27 और 28 मार्च को फिर बारिश की आसार बन रहे हैं । आगामी 26 मार्च के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ इलाकों के वास्ते येलो अलर्ट भी जारी किया है जिस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलो मिटर प्रति घंटा रह सकती है । अगले तीन चार दिनों तक अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी जा सकती है ।
Add A Comment