रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को रोकने एवं आमजनों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन रांची द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान मौके का फायदा उठा कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फेक न्यूज़ फैलाने की जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है. इसके पश्चात कुछ लोगों के खिलाफ रांची पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है और फेक न्यूज़ के प्रसार पर रोक लगाई गई है.
कोरोना जैसी महामारी के बीच फेक न्यूज़ का फैलना आमजनों में अविश्वास और दुर्भावना पैदा कर सकता है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए फेक न्यूज़ फॉरवर्ड ना करने एवं ऐसा करने वालों की जानकारी रिपोर्ट करने की अपील की जा रही है. इसके अतिरिक्त आमजनों को फेक न्यूज़ पहचानने एवं आधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त सूचनाओं पर भरोसा करने की सलाह दी जा रही है.
उपायुक्त छवि रंजन ने फेक न्यूज़ के संभाव्य प्रसार और इसके प्रतिकूल असर के मद्देनजर जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची को सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाले फेक न्यूज़ की शिकायतों का संधारण करने एवं जरूरत पड़ने पर त्वरित पुलिस कार्रवाई हेतु निदेशित किया है.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रांची डॉ प्रभात शंकर ने उक्त निदेश के आलोक में अपने कार्यालय के सभी कर्मियों को एक्टिव रह कर किसी भी फेक न्यूज़ को हल्के में न लेने को कहा है.इसके अलावा ऐसे फेक न्यूज़ जिनके प्रसार की जानकारी विभिन्न माध्यमों से मिली है, के लिए प्रेस विज्ञप्ति एवं सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से प्रतिवेदन भी जारी किया जा रहा है.
उपायुक्त रांची छवि रंजन ने आमज़नों से अपील की है कि आप किसी भी संचार माध्यम से किसी ऐसे न्यूज़ या सूचना को प्राप्त करते हैं जिसमें आपको आमजनों में डर की भावना पैदा करने का संदेह हो तो तुरंत ही ऐसी सूचना प्रसार की जानकारी जिला प्रशासन को दें.
जिला प्रशासन और रांची पुलिस की टीम इस पर त्वरित कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रांची के सोशल मीडिया हैंडल एवं उपायुक्त रांची के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी आमजनों को फेक न्यूज़ के प्रति सचेत किया जा रहा है.