रांची: झारखंड में बिजली की अच्छी आपूर्ति के लिए तैयार हो रहे संचरण नेटवर्क में रुकावट आ गई है. योजना पर सहमति के बावजूद वर्क ऑर्डर नहीं मिलने के चलते झारखंड-बंगाल की सीमा पर बन रही संचरण लाइन का काम बंगाल में बंद करा दिया गया है. पुरुलिया जिला प्रशासन की हिदायत के बाद ऊर्जा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बंगाल सरकार को मामले से अवगत कराया. इसी के साथ वर्क ऑर्डर लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. वहीं रास्ता साफ होते ही जल्द ट्रांसमिशन नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा.
दरअसल ये मामला गोविंदपुर-चंदनकियारी-धनबाद का है. इस लाइन की मंजूरी के लिए लंबे समय से इसकी फाइल बंगाल में स्वीकृति के लिए अटकी हुई थी. हेमंत सरकार के कार्यकाल में इसे शुरू करने के लिए अनुमति मिली. इसके बावजूद काम रुका हुआ है. वहीं पुरुलिया जिला प्रशासन ने झारखंड ऊर्जा संचरण निगम को हिदायत दी है कि वर्क ऑर्डर उपलब्ध कराने तक काम नहीं करें.
गौरतलब है कि इस लाइन का गोविंदपुर से चंदनकियारी के बीच लगभग 6 किलोमीटर हिस्से का 26 टावर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से होकर गुजर रहा है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच इस हिस्से में निर्माण को लेकर सहमति बन गई, लेकिन पुरुलिया जिला प्रशासन ने परमिशन लेटर नहीं मिलने के चलते संचरण लाइन का काम करने से रोक दिया है.