मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पांचों राज्यों में चुनाव का एलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा. बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा. दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि मतगणना 2 मई को की जाएगी.
वहीं असम में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. दूसरे चरण की 49 पर 1 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण की 40 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. सभी जगहों पर 2 मई को नतीजें घोषित किए जाएंगे.
तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में महज एक चरण में मतदान होगा. इसी तरह केरल में सभी 14 जिलों 140 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. पदुचेरी में सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इन तीनों जगह 2 मई को नतीजे आएंगे.
दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारी कोरोना वॉरियर्स हैं. कोरोना को देखते हुए चुनाव कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा, मतदान का समय 1 घंटे ज्यादा रखा गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हमने सभी चुनाव वाले राज्यों का अनेक बार दौरा किया. 31 मई को असम की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा तो 24 मई को तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन राज्यों के 824 विधानसभा क्षेत्र में 18.6 करोड़ मतदाता 2.7 लाख बूथ पर मतदान करेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए ये चुनाव होंगे. कोरोना योद्धाओं को सलाम. मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन होगा.
बता दें कि बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों पर चुनाव होना है. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के ई पलानीस्वामी की सरकार है. असम में 126 सीटों पर चुनाव होना है, जहां सर्बानंद सोनोवाल की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. पुडुचेरी में 30 सीटों पर चुनाव होना है, जहां कांग्रेस की नारायणसामी की सरकार थी और केरल में 140 सीटों पर चुनाव होंगे, अब तक पिनराई विजयन की अगुआई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है.