बक्सर: जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ के मुख्य ब्रांच में शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया. अहले सुबह की यह घटना है. जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण ब्रांच में मौजूद सभी तरह के फर्नीचर और दस्तावेज जल कर राख हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया, जिसमें उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी है. घटना शनिवार की अहले सुबह 3 बजे की है. मुख्य ब्रांच में आग लगने से बैंक के अंदर फर्नीचर, कंप्यूटर समेत सारे कागजात जल कर राख हो गये हैं.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि आसपास के लोग गंगा स्नान की तैयारी में लगे थे. तभी लोगों को घर से बाहर आग की लपटें और पटाखे के जैसी आवाज सुनायी दी. घर के बाहर आकर देखा तो पास के एसबीआइ बैंक की खिड़कियों व रोशनदान से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही थीं.
बैंक के बड़े अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी. हालांकि, कार्यालय के अंदर अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि बैंक के अंदर सब कुछ जल कर राख हो गया है. हालांकि लॉकर बच गया है.