गोड्ड: झारखंड में अपराध एसिड अटैक ऐसी घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड क्षेत्र के भांजपुर गांव में हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भांजपुर गांव में सोने और चांदी की दुकान चलाने वाले आलोक साह ने पड़ोस में ही रहने वाली अफरोजा खातून पर एसिड फेंक दिया। इस एसिड अटैक की घटना में कई अन्य लोग भी झुलस गये। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि बच्चों के बीच किसी मामूली बात को लेक हुआ आपसी झगड़ा बढ़ गया। आलोक साह की दुकान के सामने ही दोनों पक्ष आपस में उलझ गये। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची अफरोजा खातून पर आलोक ने गुस्से में आकर एसिड की बोतल फेंक दी। जिससे अफरोजा बुरी तरह से जख्मी हो गयी। वहीं उसके आसपास खड़ी गुलबसा खातून, बतूरण बीवी और दो बच्चे मो अबू व मेहताब को भी एसिड के छींटे लगे। सभी घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल भांजपुर गांव के ही रहने वाले हैं।
इधर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह रांची से पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना से इस मामले में बात की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की घायलों के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन से भी बात की।