धनबाद: सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो बुधवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अचेत अवस्था में उन्हें धनबाद बरटांड़ स्थित जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व विधायक को अबतक होश नहीं आया है, हालांकि डॉक्टर ने जांच कर बताया कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। आनंद महतो खतरे से बाहर हैं।
हादसा सिंदरी बलियापुर सड़क पर बलियापुर में बीबीएम काॅलेज के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, सिंदरी की ओर से आ रहे एक स्कूटर सवार को बचाने के प्रयास में आनंद महतो की गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे में आनंद महतो के अलावा वाहन चालक सोनू महतो भी जख्मी हुआ हैं। बताया जाता है कि पूर्व विधायक की गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, जिसकी वजह से अचानक सामने स्कूटर सवार के आ जाने से गाड़ी असंतुलित हो गई और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। सूचना पाकर बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से पूर्व विधायक व ड्राइवर को तत्काल जालान अस्पताल धनबाद ले जाया गया।
इधर, हादसे की खबर सुनकर मासस के नेता एवं समर्थक जालान अस्पताल में जुटने लगे हैं। कई अन्य शुभचिंतक व जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो को देखने निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, विजय झा, हरिप्रसाद पप्पू, जिला परिषद संजय महतो, श्वेता कुमारी, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो, राणा चट्टोराज, झामुमो जिला सचिव पवन महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, जग्गू महतो, जिला परिषद सदस्य बादल बाउरी, युद्धश्वर, पवन महतो, मुखिया कन्हाई बनर्जी, दिलीप तिवारी, अमर चटर्जी बरटांड़ स्थित जालान अस्पताल पहुंचे।