गुमला इलाके के घाघरा में बलि के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी। बलि देने के दौरान यह हादसा हुआ जिससे पूजा का रंग फीका पड़ गया है। घटना घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है। मंगलवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव के ही पूजा मंडप में सार्वजनिक रूप से एक के बाद एक तीन बकरे की बलि देने के दौरान फरसा टूट कर तीन वर्षीय बच्चे विमल उरांव को जा लगा।
अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे ने तोड़ा दम
बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए तत्काल घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, हर साल की भांति इस साल भी गांव के दुर्गा पूजा मंडप में बकरा की बलि देने का परंपरा को लोगों द्वारा निभाया जा रहा था। दो बकरों की बलि दी जा चुकी थी। तीसरे बकरे की बलि के लिए जब फरसा से बकरे की गर्दन पर प्रहार किया गया तो फरसा की बेंत टूट गयी। बहुत सारे लोग भीड़ में शमिल होकर बलि होता देख रहे थे इसी भीड़ में दीपक उरांव के तीन वर्षीय पुत्र विमल उरांव के गले में जा लगा।