बारीडीह में टाटा स्टील मणिपाल मेडिकल कॉलेज में कंपनी के किसी कर्मचारी-अधिकारी के बच्चे सेलेक्ट होते हैं तो कंपनी की ओर से विशेष स्कॉलरशिप के तहत पढ़ाई कराई जाएगी ताकि उनपर अधिक आर्थिक बोझ न पड़े। कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को हुए एमडी ऑनलाइन में पूछे सवालों के जवाब में यह कहा। कंपनी में चल रहे विजिलेंस मंथ के मद्देनजर गाइडलाइन बता एमडी टीवी नरेंद्रन ने फेस्टिव सीजन में गिफ्ट लेने-देने की परंपरा के तहत लिमिट तय किया है। कहा- नई पॉलिसी के तहत कर्मचारियों-अधिकारियों को तीन हजार रुपए से अधिक का गिफ्ट लेने-देने पर मनाही है।
तीन हजार से अधिक का गिफ्ट लेन-देन करता है तो आईएल-1 स्तर के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। कार्यक्रम की शुरुआत में एमडी ने सभी लोकेशन से रिपोर्ट लेने के बाद कहा – फेस्टिव सीजन के कारण कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ है और बाजार में स्टील की डिमांड बढ़ी है और आने वाले दिनों में और बेहतर बाजार होने की स्थिति हो सकती है। इस दौरान टाटा स्टील के कलिंगा नगर समेत अन्य प्लांट की स्थिति पर भी प्रकाश डाला। सेल्स-मार्केटिंग के पियूष कुमार ने कहा- घरेलू बाजार में बेहतर स्थिति है और प्रवेश डोर की भी डिमांड है। इस दौरान एक लाख डोर की सेल हुई है। आने वाले समय में टाटा स्टील द्वारा इस क्षेत्र में नए डिजाइन व लुक की संभावनाओं को देख इस दिशा में काम किया जा रहा है, जिसमें बहुत हद तक सफलता मिली है।