झारखंड के दो जिलों में शुक्रवार को साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर का है। इसमें बिजली बिल के नाम पर एक व्यक्ति के बैंक खाते से अपराधियों में करीब 25 हजार रुपये उठा दिए। वहीं साहिबगंज जिले में एक युवक को क्रेडिट कार्ड बंद होने का मैसेज भेजकर 72 हजार रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पहला मामला
सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर में शुक्रवार को टाटा स्टील यूआअएसएल (पूर्व में जुस्को) की बिजली काटने के नाम पर साइबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए। अपराधियों ने कहा कि आपकी बिजली का बिल बकाया है। इस कारण बिजली आज से काट दी जाएगी। अगर आप चाहते है कि आपकी बिजली नहीं कटे तो आपको हमारे कहे अनुसार कार्य करना होगा। ठगी का शिकार हुआ विनय कुमार आदित्यपुर के जेपी उद्यान का रहने वाला है। अपराधियों ने उससे कहा कि आपको एक क्विक स्पोर्ट नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद तत्काल आपको 10 रुपये का रिचार्ज दिए गए नंबर पर करना होगा। विजय को जैसा कहा गया था उसने वहीं किया। इसके बाद तुरंत ही उसके खाते से 25929 रुपये उड़ गए। ठगी का शिकार होने पर विनय ने आदित्यपुर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया। एक दिन पूर्व भी इसी निशांत विहार निवासी शैलेंद्र नारायण के खाते से मैसेज भेजकर 1.49 लाख रुपये की निकासी की गई थ्री।
दूसरा मामला
जमशेदपुर में पदस्थापित साहिबगंज निवासी झारखंड पुलिस के ASI के पुत्र से ऐक्सिस बैंक का लोगो व्हाट्सएप पर भेज कर , कार्ड बंद होने का झांसा देकर ₹72000 की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ने साहिबगंज के बोरियो थाना में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में पदस्थापित एएसआई शंभू सिंह का बेटा चंदन सिंह जीरवा बाड़ी ओपी क्षेत्र के आजाद नगर स्थित फायर बिग्रेड गली के रहता हैं। युवक ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 13 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:41 बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने वाट्सएप मैसेज भेजा। इसमें लिखा था कि आपके क्रेडिट कार्ड में से ₹10000 काट लिए जाएंगे। अगर इस नुकसान से बचना है तो लिंक पर क्लिक कर अपना क्रेडिट कार्ड अपडेट कर लें। लिंक खोलने पर तीन चार ऑप्शन खुला। इसमें क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने का लिंक था। लिंक पर अपना पर्सनल डिटेल एवं क्रेडिट कार्ड का डिटेल देने के बाद लगभग 1:00 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर उनके अकाउंट से ₹72995 निकालने का मैसेज आया। जैसे ही उन्होंने यह मैसेज पढ़ा तत्काल साहिबगंज स्थित ऐक्सिस बैंक गए और वहां के ब्रांच के पदाधिकारियों से मिलकर सारी बात बताई लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का कोई लिंक भेजने अथवा क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की बात से इनकार किया। ठगी का शिकार होने के बाद चंदन सिंह ने मामला दर्ज कराया।