रांची: चारा घोटाले के आरोपित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। फिलहाल उनका शुगर, बीपी और क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ है। ऐसे में लालू अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। इसको लेकर उनके स्वजन विचार कर रहे है। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार इसके लिए लालू प्रसाद जल्द ही कोर्ट जा सकते हैं। इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट देश में कराया जाए या फिर विदेश के किसी बड़े अस्पताल में। बढ़ती उम्र की वजह से लालू प्रसाद को कई बीमारियों ने घेर लिया है।
पिछले दिनों जब लालू प्रसाद यादव को एक मामले में सजा मिली थी, तो करीब दो साल तक उनका इलाज रिम्स में चल था। लेकिन कोरोना काल में तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद की क्रिएटिनिन का लेवल साढे़ तीन से चार तक पहुंच गया है, जो उनकी किडनी को काफी क्षति पहुंचा रहा है। इसलिए उनके स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। एम्स और गंगाराम अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट ही एक मात्र विकल्प बचा है।