पटना: कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों से मजदूर वापस लौट रहे हैं . लेकिन इस बीच बिहार में विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कोरोना से लड़ने के लिए आरजेडी ने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग की है.
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राज्य ही कोरोना से फ्रंट स्टेज पर लड़ रहे. अब तक जीएसटी का बकाया तक केंद्र में नहीं दिया गया. केंद्र सरकार ने हालत बहुत ही खराब बना दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने शक्तियां सीमित कर ली है.
वहीं, नीतीश सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने कोरोना पर विशेष पैकेज की मांग को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि राशन से लेकर, पैसा और गैस तक केंद्र सरकार दे रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. विपक्ष सिर्फ प्रोपेगैंडा करने में लगा हुआ है. विपक्ष को इस तरह की मांग का अधिकार नहीं है.