बेगूसराय: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हुए ब्लास्ट में बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शहीद हो गए. गस्ती के दौरान यह हादसा हुआ है. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे जिले में मातम पसरा हुआ है. शहीद के पिता ने बताया कि उन्हें टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई. पिता ने यह भी कहा कि चार दिन पहले ही मां से बात की थी. बोला था- बहन की शादी में छुट्टी लेकर आ रहा हूं. सूचना के अनुसार पार्थिव शरीर रविवार दोपहर तक बेगूसराय पहुंचने की संभावना है. गौरतलब है कि 29 नवंबर को ऋषि के छोटी बहन की शादी थी. सभी परिवारजन उसी तैयारियों में लगे हुए थे. वह 22 नवंबर को घर आने वाले थे.
बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी के थे निवासी
ऋषि कुमार बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन के पुत्र थे. एक साल पहले सेना ज्वाइन की थी. वह मूलतः लखीसराय के पिपरिया के निवासी थे. बेगूसराय में जीडी कॉलेज के समीप पिपरा रोड में घर बना कर रह रहे थे.