बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में एक बेटे ने आपसी विवाद के बाद मसाला कूटने वाले लोहे के मूसल से अपने पिता के सिर पर वारकर उनकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में आई मां के सिर पर भी वार कर उन्हें जख्मी कर दिया और घर से भाग निकला। बीच रास्ते में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने युवक को देखा और शर्ट पर खून के निशान देख उसे पकड़ लिया। पुलिस युवक को वापस घर ले कर आई तो हत्या की बात सामने आई। घटना सोमवार की देर रात की है।
आरोपी ने की है तीन शादियां
मृतक की पहचान रिटायर्ड बीएसएसल कर्मी 72 वर्षीय मुमताज अहमद के रूप में की गई। आरोपी इम्तियाज अहमद अक्सर पैसे को लेकर पिता से झगड़ा किया करता था। इम्तियाज अहमद ने तीन शादियां की है पर उसके व्यवहार से तंग होकर तीनों पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। आरोपी की जख्मी मां ने बताया कि सोमवार की देर रात पति और बेटे में विवाद हुआ। इसपर बेटे ने घर में रखे मसाला कूटने वाले मूसल से पिता के सिर पर वार कर दिया। सिर फट गया और पिता की वहीं मौत हो गई। जब मां ने बीच-बचाव करना चाहा तो उसके सिर पर भी वार कर इम्तियाज घर से भाग निकला।
पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा
सेक्टर-9 स्थित बसंती मोड़ पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की नजर इम्तियाज पर पड़ी तो उसे रोका और उसके शर्ट पर खून के निशान लगने का कारण पूछा। इम्तियाज ने बताया कि घर पर मारपीट हो गई तो वो वहां से भाग निकला। पुलिस इम्तियाज को लेकर वापस उसके घर पहुंची और मामले की जानकारी ली। तो पता चला कि इम्तियाज पिता की हत्या कर भाग रहा था। पुलिस ने जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।