पाकुड़: हिरणपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम (नर्स) महिला के 13 साल के बेटे ने ही फ्री फायर आनलाइन गेम के चक्कर में अपनी मां के खाते से लगभग 92 हजार रुपये की निकासी की थी। इसका खुलासा थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने शुक्रवार को किया है। इसका लिखित आवेदन महिला ने 21 दिसंबर को थाना में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की थी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला का नाबालिग बेटा ही मास्टरमाइंड निकला। महिला ने पुलिस को बताया था कि उनके एसबीआई बचत खाता से 91914 रुपये की निकासी हुई थी। महिला द्वारा 19 दिसंबर को एटीएम में बैलेंस जांच करने पर पता चला कि बीते 10 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 25 किश्तों में यूपीआईडी के माध्यम से 91814 रुपये की निकासी हुई है।
एएनएम की शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास व थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने एएनएम के 13 वर्षीय पुत्र सहित उनके अन्य तीन मित्रों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। जहां सभी बच्चों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने मिलकर ही राशि की निकासी की थी। पुलिस को जांच में पता चला कि फ्री फायर गेम खेलने के चक्कर में राशि की निकासी की गई है। पुत्र ने ही अपनी मां के बैंक खाता नंबर से यूपीआईडी बनाया था।
यूपीआईडी से आनलाइन तरीके से सुभाष चौक स्थित मोबाइल दुकानदार से नगद रुपये प्राप्त करता था। राशि निकासी के बाद मां के मोबाइल में से निकाले गई राशि के मैसेज को तुरंत डिलीट भी कर देता था ताकि मां को पता ना चल सके।
एएनएम का पुत्र आनलाइन पैसे भेज नकद प्राप्त कर वह राशि दोस्तों के साथ मिलकर फ्री फायर आनलाइन गेम में खर्च कर देता था। निकासी की गई राशि से एक नया मोबाइल भी खरीदा था। थाना प्रभारी ने बताया कि एएनएम के पुत्र ने ही राशि की निकासी की थी। सभी बच्चों से पूछताछ के बाद स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।