बेरमो और दुमका उपचुनाव मंगलवार की शाम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदाताओं में वोटिंग के प्रति उत्साह देखा गया। बूथ पर वोटरों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने वाले गोल घेरे में कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गई थी। दुमका में वोटर्स की सुबह से ही कतार लगी हुई थी। मतदानकर्मी मास्क, फेस शील्ड व हैंड ग्लब्स पहन मतदान करवाते नजर आए। मतदाताओं की थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंप्रेचर की जांच की गई। वहीं, दुमका में 65.27% और बेरमो में 60.20% मतदान दर्ज किया गया।
बेरमो में 312507 मतदाता 16 प्रत्याशियों जबकि दुमका में 250720 वोटर 12 उम्मीदवाराें की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद किया। अब 10 नंवबर को चुनाव परिणाम आएगा।
वहीं, दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। दोनों ही गठबंधन पूरी तरह से आमने-सामने हैं और इस बार तीसरा कोण दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। दोनों ही क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। दुमका में भाजपा की लुईस मरांडी और झामुमो के बसंत सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है जबकि बेरमो में कांग्रेस के कुमार जय मंगल और भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल के बीच टक्कर है।