बोकारो: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया है. इस समय जरूरी चीजों के दुकान के अलावा सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन बोकारो में सरकार के दिये आदेश का पालन नहीं हो रहा है. दुकानदार अपनी दुकान खोले हुए है. जिसे बाजार में भीड़ लगी रहती है.
पुलिस पर कारोबारियों ने किया हमला
बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दून्दीबाग के मुख्य बाजार में कई कारोबारियों ने अपना दुकान खोल रखा था. जिसे काफी संख्या में बाजार में भीड़ देखने को मिल रही थी. जिसके कारण कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा था. जब पुलिस उसे बंद कराने और भीड़ को कम करने पहुंची तो कारोबारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. कारोबारियों ने दरोगा पिंकू कुमार सिंह को पीटा. जिसे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके अस्पताल में भर्ती कराया गया.
1 कारोबारी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दून्दीबाग के मुख्य बाजार में लगातार भीड़ लग रही थी. जिसे कम करने के लिए पुलिस अपने दल –बल के साथ बाजार पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही बाजार में उपस्थित कारोबारियों ने हमला कर दिया जिसे एक दारोगा घायल हो गया. फिलहाल स्थिति पर नियत्रंण पाते हुए . बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटनास्थल पर वरीय अधिकारी मौजूद है. पुलिस ने बताया कि 1 कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उसे पूछताछ की जा रही है.