बोकारो : सोमवार को देर रात बोकारो से 2 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी थी. दोनों की उम्र 40 के आसपास है और वे नावाडीह के रहने वाले हैं.
दोनों 16 मई को मुंबई से लौटे थे. 17 मई को स्वाब लेकर इनके सैंपल को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. 22 मई को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी जिसके बाद इन्हें घर भेज दिया गया.
इसके बाद उसी सैंपल से दोबारा जांच की गया जिसमें 25 मई को इन्हें पॉजीटिव पाया गया.
बोकारो के सिविल सर्जन ने बताया कि एक बार पहले निगेटिव बताया गया था, पर सोमवार को दोबारा इनकी रिपोर्ट भेजी गयी जो पॉजिटिव थी.
हमने इस विषय में पीएमसीएच से पता करने की कोशिश की कि आखिर कौन सी रिपोर्ट सही है. इस पर पीएमसीएच के लैब से बस यह जानकारी मिली कि जिस रिपोर्ट को सोमवार को भेजा गया है वह सही है. पिछली रिपोर्ट का जिक्र उन्होंने नहीं किया.
सिविल सर्जन ने बताया कि दो तरह की रिपोर्ट ने कन्फ्यूजन क्रिएट कर दिया है, लगता है यह प्रिंटिंग मिस्टेक हुई है. इस कन्फ्यूजन को जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा.