बोकारो: जैनामोड़ स्थित मध्य विद्यालय बांधडीह में बिजली गिरने से विद्यालय के 25 से 30 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इसमें चौथी कक्षा की छात्रा डॉली प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल छात्रा डॉली को बोकारो जेनरल अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे बोकारो के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हैं. बाकी बच्चे डरे हुए हैं. सभी का इलाज किया गया है. वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो रांची से बोकारो के लिए निकल गए हैं. वहीं सीएम हेमंत सोरेन भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
क्या है घटनाक्रम
स्कूल के प्रधानाध्यापक शशि भूषण महतो ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के करीब हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान कक्षा एक और दो के बरामदे में बिजली गिरी. जैसे ही बिजली गिरने का एहसास हम लोग उस ओर भागे. सभी बच्चे इस घटना से डर कर चिल्ला रहे थे. किसी आशंका को भांपते हुए आनन-फानन में बच्चों को जैनामोड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई. प्रधानाध्यापक शशि भूषण महतो ने बताया कि इस घटना में 25 से 30 बच्चे घायल हुए. एक बच्ची गंभीर स्थिति में है.