बोकारो :– लॉक डाउन फेज 3 के चौथे दिन बोकारो जिला के लिए काफी अहम रहा। शेष तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज छोड़ दिया गया। कोरोना (कोविड-19) के सभी 10 पॉजिटिव मरीजों में से 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं जिन्हें घरों को भेजा जा चुका है। प्रारंभिक लक्षण ज्ञात नही रहने के कारण एक कि मौत हो चुकी है जो लंबे समय से बीमार भी थे। कुल मिलाकर देखें तो आज दिनांक 7 मई 2020 यानी लॉक डाउन के तीसरे फेज के चौथे दिन बोकारो जिला पूरी तरह से कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुका है। अंतिम 3 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों का जांच रिपोर्ट अंतिम रूप से कल 6 मई 2020 के मध्य रात्रि नेगेटिव आया, अंतिम 3 मरीजों का नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आज उपायुक्त बोकारो श्री मुकेश कुमार की अगुवाई में जिला प्रशासन एवं बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर एवं पदाधिकारियों ने तीनों मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल से शानदार तरीके से विदाई दी। जिला प्रशासन द्वारा तीनों मरीजों को घर भेजने से पूर्व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें खाद सामग्री, फल युक्त टोकरी, दवा एवं राशन तथा चादर प्रदान किया गया। विदाई समारोह के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है इसके लक्षण दिखते हैं तुरंत नजदीकी अस्पताल से या जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों के माध्यम से संपर्क कर मरीज अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों के परामर्श एवं संतुलित आहार के माध्यम से ठीक हो सकते हैं। मरीजों के विदाई समारोह के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन बोकारो श्री अशोक कुमार पाठक, निदेशक बोकारो जनरल अस्पताल डॉ एके सिंह, बीजीएच कोविड-19 यूनिट के प्रभारी डॉ गौतम, अंचल अधिकारी चास, जनरल अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।*
कोरोनावायरस सभी पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ जिला के लिए बड़ी उपलब्धि, पर आने वाले दिनों में कोविड-19 एक बड़ी चुनौती भी- उपायुक्त
उपायुक्त, बोकारो श्री मुकेश कुमार ने अंतिम 3 मरीजों को विदा करते हुए कहा कि जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है की कोरोना वायरस से प्रभावित सारे पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में कराए गए सभी सैंपल जांच नेगेटिव आ रहे हैं इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 का संक्रमण काफी हद तक रुक गया है। कुल मिलाकर देखें तो वर्तमान समय में बोकारो जिला पूरी तरह से कोविड-19 संक्रमण से मुक्त है लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि बोकारो जिला कोरोना मुक्त हो गया। आने वाले दिनों में चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं क्योंकि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जिले में प्रवेश कर रहे हैं जो कि देश के अन्य राज्यों से आ रहे हैं जहां कोरोना संक्रमण का स्तर काफी ऊंचा है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, हैदराबाद, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित तरीके से उनके घर तक पहुंचाना जहां वे होम क्वारंटाइन में रहेंगे। जिला प्रशासन मुस्तैद है। मजदूरों का होम क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद ही बोकारो जिला कोविड-19 का प्रभाव टाल सकेगा। जिला वासियों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा तभी कोविड-19 के संक्रमण से पूरा जिला पूरी तरह मुक्त हो सकता है। जिस प्रकार से बोकारो जनरल अस्पताल ने सभी पॉजिटिव मरीजों को अपने चिकित्सा पद्धति से स्वस्थ किया, उसके लिए बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर एवं प्रबंधन के कार्यों की सराहना हृदय से की जा रही है।।
किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयार है बोकारो जनरल अस्पताल- प्रबंधन
बोकारो जनरल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमित सभी मरीज बोकारो जनरल अस्पताल में बेहतर इलाज के कारण स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। बोकारो शहर में किसी भी मेडिकल इमरजेंसी हेतु बोकारो जनरल अस्पताल पूरी तरह से मुस्तैद है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बोकारो जेनरल अस्पताल में कुल 5 टीमें पूरी तरह से कार्य कर रही हैं और प्रत्येक टीम में 16 मेडिकल स्टाफ लगाए गए हैं ताकि किसी भी इमरजेंसी के दौरान लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके।
स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन तथा संतुलित आहार से दूर होता है कोरोना- डॉ गौतम
बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के प्रमुख डॉक्टर डॉ राकेश कुमार गौतम ने बताया कि कोविड-19 वायरस से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है इससे बचाव हेतु सबसे महत्वपूर्ण उपाय है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें क्योंकि यह भारत में ह्यूमन चैन के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। कोविड-19 के उपचार हेतु फिलहाल कोई कारगर दवा पूरे विश्व में नहीं बना है लेकिन लोगों के इम्यूनिटी पावर बढ़ाने से इस वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है। विटामिन सी की मात्रा के साथ संतुलित आहार नियमित व्यायाम एवं योग के जरिए इस वायरस को पूरी तरह से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर से दूर किया जा सकता है।
बोकारो जिला ऑरेंज जॉन से ग्रीन जोन की ओर अग्रसर- सिविल सर्जन
बोकारो जिला के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि विगत लगभग 18 दिनों से बोकारो जिला में एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव का केश नहीं आया है अगर इसी प्रकार जिले के सभी रिपोर्ट आनेवाले पाँच दिनों तक नेगेटिव आते रहे तो बोकारो जिला ऑरेंज उनसे ग्रीन जोन की ओर अग्रसर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का 15 से 16 दिन के इलाज उपरांत सभी को बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए कानूनी कड़ाई से ज्यादा जरूरी है लोगों का जागरूक होना- अनुमंडल पदाधिकारी चास
अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि कोविड-19 से बोकारो जिला को बचाने हेतु आम लोगों की सहभागिता जिला प्रशासन के साथ बेहद महत्वपूर्ण है। कानूनी कड़ाई से जिला प्रशासन उन लोगों पर अंकुश लगा सकती है जो अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलकर किसी समूह का हिस्सा बन रहे हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है लेकिन कोविड-19 के प्रभाव से पूरी तरह जिले को निजात दिलाने हेतु जिले के आम नागरिकों को जागरूक होकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहना होगा साथ ही लॉक डाउन के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा तभी बोकारो जिला पूरी तरह से कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त हो सकता है।