बोकारो. सेक्टर 12ए शॉपिंग सेंटर के पास शुक्रवार रात जिलेटिन बम मिला जिसे शनिवार को रांची से पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम ने सावधानी बरतते हुए डिफ्यूज कर दिया है। फिलहाल, इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बम किसने और क्यों फेंका था, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 12 ए निवासी फर्नीचर दुकानदार विनय कुमार डे के घर के बाउंड्री के अंदर रात करीब 10 बजे किसी वस्तु के गिरने की आवाज आई। उनके बेटे ने सोचा कि पेड़ से आम गिरा है। बाहर जाकर देखा तो बमनुमा वस्तु पड़ा था। फिर उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। फिर उसके पिता ने बमनुमा वस्तु को लेकर बाहर फेंक दिया। साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद सेक्टर 12 थाना की पुलिस, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन सिंह मौके पर पहुंचे। फिर इसकी सूचना सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड को दी गई। सूचना पर पहुंची सीआईएसएफ की टीम ने बताया कि ये जिलेटिन बम है। लेकिन वे इसे डिफ्यूज नहीं कर सकते। फिर रात को ही रांची में बम निरोधक दस्ता को इसकी सूचना दी गई।
वहीं जिलेटिन बम के आसपास के 200 मीटर के एरिया को खाली करा दिया गया था। देर रात पुलिस ने जिलेटिन बम की जगह को बालू से घेरकर जवानों की तैनाती कर दी थी। उधर, सूचना के बाद शनिवार सुबह बोकारो सेक्टर 12 पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया।