रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर झारखंडवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भक्तों से आग्रह है। आप पूजन कार्य में सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक बाहर न निकलें। महाप्रभु सभी का कल्याण करें, ऐसी कामना करता हूं।
रांची में नहीं आज निकली रथ यात्रा
रांची में जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दिया गया आदेश ही लागू है जिसके चलते रथयात्रा स्थगितहै। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जनमानस की सुरक्षा को लेकर यह आदेश जारी किया गया था। हालांकि जगन्नाथपुर मंदिर के पुजारियों ने द्वार के अंदर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की। लेकिन भक्तों का मंदिर में प्रवेश पर रोक लगी रही। जानकारी के मुताबिक, रांची के जगन्नाथपुर में 1691 से रथयात्रा जगन्नाथपुर मंदिर परिसर से निकलती है। इस दौरान भव्य मेला भी लगता है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस साल मेला और रथयात्रा स्थगित किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में रथयात्रा की दी है अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की सशर्त अनुमति दी है। यह सिर्फ जगन्नाथपूरी के लिए है, देश के दूसरे हिस्सों के लिए नहीं। पूर्व में (18 जून के आदेश में) सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की रथयात्रा को कोरोना महामारी के मद्देनजर इजाजत नहीं दी थी और 23 जून से होने वाली रथयात्रा पर रोक लगा दी थी। रथयात्रा को लेकर अब मिली अनुमति में कोरोना के मद्देनजर सभी तरह की गाइडलाइंस के पालन का निर्देश दिया गया है।