कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में जारी लॉक डाउन में बाहर फंसे झारखंड व पलामू जिले के श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज भटिंडा में फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों के 1188 श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पलामू जिले के डालटनगंज रेलवे स्टेशन लाया गया। रेलवे प्रशासन व पलामू उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निदेश पर पलामू जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मदद से सभी श्रमिकों को डाटनगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराते हुए सुरक्षित/सकुशल उतारा गया।
भटिंडा से डालटनगंज पहुंचने वाले स्पेशल ट्रेन में सबसे अधिक गोड्डा जिला के 372 श्रमिक थे। वहीं पलामू के 141, गढ़वा 234, कोडरमा 150, बोकारो 20 चतरा 76, देवघर 10, धनबाद 4, दुमका 7, पूर्वी सिहभूम 5, गिरीडीह 38, गुमला 8, हजारीबाग 25, जामताड़ा 2, खूंटी 5, लातेहार 9, लोहरदगा 1, रामगढ़ 4, रांची 6, साहेबगंज 5, सिमडेगा 16 और पश्चिमी सिहभूम के 5 श्रमिक शामिल थे।
स्पेशल ट्रेन को सबसे पहले स्टेशन पर पहुंचने के बाद सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए एक-एक कर सभी श्रमिकों को स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रक्रियाओं को पूरी की गयी। स्टेशन परिसर से बाहर निकले के दौरान श्रमिकों के बीच खाने का पैकेट, बंद बोतल पानी का वितरण किया गया। श्रमिकों के आगमन को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा था। श्रमिकों के आगमन को लेकर स्टेशन के बाहर सैनेटाइज कर खड़ी सम्मान रथ (बसों) पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बैठाया गया। इसके बाद सभी श्रमिकों को चियांकी एयरफील्ड ले जाया गया। वहां अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए श्रमिकों को होम कोरेन्टाइन में भेजा जा रहा है।
थर्मल स्कैनिंग के साथ चिकित्सकों की विशेष टीम थी तैनातः
पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के आगमन को लेकर उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निदेश पर सिविल सर्जन डॉ0 जॉन एफ केनेडी के नेतृत्व में चिकित्सकों की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच के साथ भटिंडा से आने वाले श्रमिकों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच की गयी। साथ ही उनका थर्मल स्कैनिंग से स्कैन किया गया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर एहतियात :
श्रमिकों के आगमन को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइज किया जा रहा था। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु बैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा सुरक्षित व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान, जिला स्तर के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा खुद सुरक्षा जवानों को आवश्यक दिशा निदेश दे रहे थे।
श्रमिकों के लिए चियांकी एयरफील्ड पर विशेष व्यवस्था :
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के आने के बाद उनका स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पर ही भोजन का पैकेट दिया गया। इसके बाद दूसरे जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य को भेजा गया, जबकि पलामू जिले के श्रमिकों को सैनेटाइज सम्मान रथों में बैठाकर चियांकी एयरफील्ड ले जाया गया। वहां से पलामू जिले के श्रमिकों को सभी आवश्यक कार्रवाईयों को पूर्ण करने के बाद उन्हें प्रखंडों के लिए चिन्हित सम्मान रथों से प्रखंडों में बने कोरेन्टाइन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। यहां श्रमिकों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराया गया।
सफाई पर दें विशेष ध्यान, कोरेन्न्टाइन के नियमों का करें पालन : उपायुक्त
उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने पलामू पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसी प्रकार की स्वास्थ्य गड़बड़ी की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श लेने की बातें कही है। साथ ही होम कोरेन्टाइन के नियमों का अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा है कि श्रमिकों की वापसी को ध्यान में रखते हुए एवं अन्य पलामू वासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। उन्होंने आम जनों से भी एहतियायत बरतते हुए लॉक डाउन व कोरेन्टाइन के नियमों का अनुपालन करने का निदेश दिया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने सभी पलामू वासियों से आरोग्य सेतु एप्प डाउन लोड करने की बातें कही है।