लातेहार: कोरोना संक्रमित एक मरीज सोमवार को राजहार स्थित कोविड-19 सेंटर से फरार हो गया। यह मरीज भाजपा नेता जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 14 जुलाई को इसकी गिरफ्तारी हुई थी। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को ही इसे कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया था। पुलिस सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा था, जहां से वो भाग निकला।
भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए लाई थी। पूछताछ के बाद वापस जेल भेजने से पूर्व उसके सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद शनिवार को कोविड-19 केयर सेंटर में उसे भर्ती कराया गया। इसी बीच सोमवार को पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने आसपास के पूरे इलाके को सील करते हुए छापेमारी शुरू कर दी है।
शनिवार को जेल से भागे थे दो कैदी
इससे पूर्व शनिवार को लातेहार जेल की 25 फीट ऊंची दीवार को लांघकर दो कैदी फरार हो गए थे। इस मामले में एक कैदी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा कैदी अभी भी फरार है। इसी बीच सोमवार को भाजपा नेता हत्याकांड के कोरोना संक्रमित आरोपी के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
रंगदारी के लिए 3 लाख देकर कराई थी भाजपा नेता की हत्या
बरवाडीह के भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक खोखा, पिलेट, 8 आठ मोबाइल, मोटरसाइकिल व 20 हजार नकद बरामद किया गया था। जयवर्धन की हत्या की डील तीन लाख रुपए में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के मनोहर परहिया द्वारा जेल से छूटे अपराधी से हुई थी। हत्या कराने का मकसद क्षेत्र में दहशत फैलाना और एकक्षत्र राज करना था, ताकि क्षेत्र में आसानी से लेवी मिल सके। जेजेएमपी अपनी संलिप्तता से इंकार कर रही है।