रांची: झारखण्ड पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कांके डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान हमने कई खामियां पाई है. इसको लेकर उन्होंने रिपोर्ट की समीक्षा भी की.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि डैम में किसके आदेश से मछलीपालन किया जा रहा है, इसको लेकर कनीय अभियंता को जांच कर रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया है.झारखंड में कांके में निरीक्षण के दौरान विभागीय सचिव के नहीं पहुंचने से मंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सचिव के नहीं आने से संबंधित जानकारी सही रूप से नहीं मिल पाती है.