धनबाद: पुराना बाजार में सोमवार को मछली कारोबारी के साथ मारपीट व एक लाख 64 हजार 782 रुपये की लूट मामले में बैंकमोड़ थाना की पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इस मामले को लेकर पुराना बाजार निवासी शहनबाज खान ने बैंकमोड़ थाने में लिखित शिकायत की थी।
जेल भेजे गए आरोपितों में रियाज कुरैशी, साजिद, शहनवाज, व शहबाज शामिल हैं। सभी पर मारपीट कर रुपये छीन लेने का आरोप लगाया गया है। शहनबाज खान ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि वह मछली का कारोबार करता है। सोमवार को वह बंगाल से मछली का कलेक्शन लेकर जब घर लौटा तो उसके घर में रिजाय कुरैशी नामक व्यक्ति आ धमका। वह कहने लगा कि मकान उसने खरीदा है। घर छोड़ने की चेतावनी दी। इसी बात को लेकर वह उसके और उसके पिताजी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा।
शहनबाज खान का कहना है कि जब रियाज कुरैशी चला गया तो वह पुराना बाजार स्थित उसकी मीट दुकान पर गया और घर में आकर धमकाने का कारण पूछा। इस पर रियाज कुरैशी ने चापड़ से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। वहां पहले से घात लगाए हावड़ा मोटर के पास रहने वाले शहबाज सानू और टंटू ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। इसी बीच अली चन्ना, साहेब, हिमी भी वहां आ गए और उनलोगों ने भी मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपितों ने उसके पास से मछली के कलेक्शन के एक लाख 64 हजार 782 रुपये भी छीन लिए। घायल अवस्था में वह किसी तरह बैंकमोड़ थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब पुलिस ने उसे इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम भेजा। बैंकमोड़ पुलिस ने घायल के बयान पर उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।