मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। वहीं, 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी अनुजा शुक्ला (37) और बेटे आशीष त्रिपाठी (5) की भी इस हमले में मौत हो गई है। घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई, जहां उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर IED अटैक कर दिया।
सेना के सूत्रों ने इससे पहले बताया था कि कमांडिंग ऑफिसर के काफिले पर मणिणपुर के चुराचांदपुर जिला स्थित सिंघाट सबडिवीजन में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया. इस काफिले में क्विक रियैक्शन टीम के सदस्य भी थे. हमले के बाद सुरक्षा बलों की टीम ने वहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस कायराना हमला करार दिया. मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है. जिन लोगों ने सेना के काफिले पर हमला किया है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.