भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के० रवि कुमार द्वारा मीडिया को 1.01.2023 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 9.11.2022 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जानकारियां दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के० रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण के लिए पाँच मानक तय किए गए हैं ।
ये पाँच मानक हैं
शुद्धता ,समावेशी ,पारदर्शिता , सहभागिता और तकनीकी सक्षम ।साथ ही बताया कि पुनरीक्षण अवधि में आम नागरिक किन-किन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसमें दिनांक
01.01.2023, 01.04.23, 01.07.23, 01.10.2023 की अर्हता तिथि को मतदाता बनने के योग्य नागरिक अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र-6 भरे ,बस एक रंगीन फोटो और आयु एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ ।
मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रवासी भारतीय प्रपत्र-6क में अपना आवेदन कर सकते हैं।
उसी तरह मतदाता सूची में नाम विलोपन करना हो तो प्रपत्र-7, और मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार करना हो जैसे – ईपिक प्रतिस्थापन, दिव्यांगन चिन्हांकित करने, विधानसभा के अंदर अथवा बाहर निवास स्थानांतरण करने के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन किया जा सकता है।
मीडिया को संबोधित करते हुए के० रवि कुमार ने बताया की किसी भी प्रकार का दावा एवं आपत्ति समक्ष समर्पित करनी के लिए एक विशेष अवधि तय की गई है जिसमें दिनांक 09.11.2022 से 08.12.20220 निर्धारित है जिसमें आप सभी प्रकार की आवेदन बीएलओ / एईआरओ / ईआरओ की कार्यालय में जमा किया जा सकता है और उन्होंने बताया कि सभी प्रपत्र निशुल्क हैं।
मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान
दिनांक 12.11.2022, 13.11.2022,19.11.2022 और 20.11.2022 को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस में बीएलओ के द्वारा पंजीकरण /सुधार ,दावा और आपत्ति की सभी प्रपत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रथम सप्ताह दिनांक 09.11.202 से 15.11.2022 ताकि सभी गेटेड समुदाय / अपार्टमेंट, द्वितीय सप्ताह दिनांक 16.11.2022 से 22.11.2022 तक सभी सरकारी गैर सरकारी प्लस टू विद्यालय और तृतीय सप्ताह दिनांक 23.11.2022 से 29.11.2022 सभी कॉलेज विश्वविद्यालय में सप्ताहिक कैंप का आयोजन किया जाना है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप आसानी से घर बैठे सभी प्रपत्रों का ऑनलाइन आवेदन www.nvsp.in और भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के हेल्पलाइन ऐप या voterportal.eci.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं और ये याद रखें सभी आवेदक अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि आयोग द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियों से उनको समय समय पर अवगत कराया जा सकें।